महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं-उमा ठाकुर

कंटगी. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला अध्यक्ष उमा ठाकुर ने मंत्री बिसाहुलाल सिंह के महिलाओं पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उमा ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है. प्रदेश के मुखिया शिवराज चौहान हर कार्यक्रमों में कहते है कि इस प्रदेश में रहने वाली सभी बच्चियां मेरी भांजी है और और महिलाएं मेरी बहन है. मैं उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता, परंतु उन्हीं की सरकार के मंत्री लगातार कहीं ना कहीं महिलाओं का अपमान करते नजर आ रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री की चुप्पी समझ से परे है.

अध्यक्ष उमा ठाकुर ने कहा कि विगत दिनों प्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ठाकुर महिलाओं का अपमान किया है यहां अपमान इस देश में ठाकुर महिलाओं का ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश की हर समाज जाति धर्म की महिलाओं का अपमान है. मंत्री बिसाहूलाल ने जो कहा वहां माफी योग्य भी नहीं है उन्होंने कहा ठाकुरों के घर की महिलाओं को पकड़कर बाहर निकालो और उन से काम करवाओ उनके बोलने का तरीका बहुत गलत है. मंत्री जी महिला शक्ति से पूरी तरह वाकिफ नहीं हो अगर महिलाएं अपनी पर आ जाए तो सरकार गिरा भी सकती है और सरकार बचा भी सकती है. क्या ठाकुरों की महिला खेतों में काम नहीं करती अपने घर आंगन में काम नहीं करती, महिला ठाकुर के घर की हो या किसी भी जाति धर्म की हो सब अपना अपना कर्तव्य कर अपने घरों का काम करती है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष उमा ठाकुर, रचना गौर, रानू ठाकुर, सरस्वती दीक्षित, रेखा गौतम, अंजू गौतम, बिंदु गौतम, माया गौतम, कंचन गौतम, छाया गौतम, नीता सिंह, आयुषी ठाकुर सहित समस्त बालाघाट जिले की ठाकुर समाज की महिलाओं ने मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की है.  


Web Title : UMA THAKUR CANT STAND INSULTS TO WOMEN