बिना नंबर की संदिग्ध कार को यातायात विभाग ने किया जब्त

बालाघाट. यातायात विभाग ने शहर में घूम रही बिना नंबर की संदिग्ध कार को जब्त किया है. जिस कार में सामने के कांच पर एके-47 और कार के डोर पर बंदूक का निशान बना था. बताया जाता है कि कार को सबसे पहले जयस्तंभ चौक में खड़े देखा गया. चूंकि कार के कांच काली फिल्म लगी थी. जिससे पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर कार में कौन है? जिसे गर्रा की ओर जाते गर्रा नाका में वाहन चेकिंग कर रही यातायात की टीम ने रोका. जब चालक से वाहन के कागजात और लायसेंस के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि चालक के पास लायसेंस नहीं है. जिसके बाद यातायात पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर जब्त कर लिया. जिसके यातायात थाने में अभिरक्षा में रखा गया है.

यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि जयस्तंभ चौक पर बिना नंबर और कांच में काली फिल्म लगाई गाड़ी के नजर आने पर उसके गर्रा की ओर जाते समय उस गर्रा नाका पर चेकिंग यायायात कर्मियोें द्वारा रोका गया. नंबर नहीं होने और ब्लैक फिल्म लगा होने के कारण संदेह के कारण उसे चेक किया गया. जिसके चालक के पास लायसेंस नहीं होने पर कार को जब्त कर लिया गया है. कार के बारे में पता करने पर जानकारी लगी कि कार नागपुर निवासी इमरान खान की है, जिनकी बंदूक की लायसेंसी दुकान है. जिसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है. जो प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा.


Web Title : TRAFFIC DEPARTMENT SEIZES SUSPICIOUS CAR WITHOUT NUMBER