केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज कोसमी पंचायत में व्हालीवाल टूर्नामेंट के समापन, भूमिपूजन, लोकार्पण और मजदूर महासंघ के सम्मेलन में करेंगे शिरकत

बालाघाट. केन्द्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति विभाग प्रहलाद सिंह पटेल का 13 फरवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है. केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल 13 फरवरी को रात्रि 9. 20 बजे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां रात्रि विश्राम के बाद आज 14 फरवरी को प्रातः श्रीमती लता एलकर, हर्षद पटेल, मकरंद अंधारे एवं संयोग कोचर के निवास स्थान जाकर भेंट करेंगें और दोपहर 12. 15 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगें.  

लाखों रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण, व्हालीवॉल टूर्नामंेट के समापन में करेंगे शिरकत

जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सरपंच गगन नगपुरे ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि आज परसवाड़ा विधानसभा की सबसे बड़ी पंचायत कोसमी में केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल शाम 05 बजे, कोसमी के बंदरझिरिया में निर्मित नये आंगनवाड़ी भवन के लोकार्पण के साथ ही 14 वें, 15 वें वित्त आयोग एवं मनरेगा मद से पंचायत के 9. 18 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, 4. 28 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन मीडिल स्कूल परिसर एवं कब्रिस्तान में लगने वाले पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य और 13. 57 लाख की लागत से आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही आखर मैदान कोसमी में खेली जा रही ऑल इंडिया व्हालीवाल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे.  

इनकी उपस्थिति में होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण

उन्होंने बताया कि जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, प्रमुख अतिथि राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, जिला महामंत्री मौसम दीदी, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिह ठाकुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष फूलचंद सहारे, वरिष्ठ नागरिक फत्तेलाल बम्बुरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रूकमणी माहुले, जनपद सदस्य श्रीमती दीक्षा मेश्राम, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद कोछड़, संयोग कोचर, कार्यसमिति सदस्य योगेश नगपुरे, वरिष्ठ समाजसेवी गुलाब यादव, समाजसेवी शिव मोहारे उपस्थित रहंेगे. जिसमें सरपंच श्रीमती अंबिका गगन नगपुरे, उपसरपंच त्रिलोक बम्बुरे, वार्ड क्रमांक 10 पंच श्रीमती अंजली बिरनवार एवं सचिव श्रीमती रश्मि बलोने ने उपस्थिति की अपील की है.  

कृषि उपज मंडी में होगा भारतीय जनता मजदूर संघ का महासम्मेलन

भाजपा उपाध्यक्ष आनंद कोछड़ ने बताया कि दोपहर 2. 30 बजे कृषि उपज मंडी गोंगलई में मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलादसिंह पटेल, सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसमें उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.  


Web Title : UNION MINISTER OF STATE PRAHLAD SINGH PATEL WILL ATTEND THE CONCLUSION, BHOOMI PUJAN, DEDICATION AND CONFERENCE OF THE LABOR FEDERATION AT KOSMI PANCHAYAT TODAY.