अतरी में रासेयो के सात दिवसीय शिविर का समापन

लामता. शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का अंतरी पंचायत में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया.  इन सात दिनो में स्वयंसेवकों द्वारा स्वास्थ्य, जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य का संदेश दिया. शिविर में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग परियोजना कार्य पर कार्य किया गया. कार्यक्रम के समापन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे, जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद बोथरा,  सरपंच जयचंद बिसेन, विश्वविद्यालय मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम, विश्वविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार एवं डॉ. प्रदीप सिंह उपस्थित थे.   समापन कार्यक्रम में अतिथियों के आगमन पर स्वयंसेवको द्वारा स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान अतिथियों ने स्वयंसेवकों के शिविर के दौरान किये गये कार्यो की सराहना की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय महाविद्यालय लामता की प्राचार्य डॉ. सुनीता वैध, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डूलेश्वरी टेंभरे एवं संपूर्ण महाविद्यालयीन स्टॉफ, ग्रामीणजन, स्कूल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं पत्रकार बंधूओ का सराहनीय सहयोग रहा. संपूर्ण शिविर का संचालन शिविर प्रभारी संभव राहंगडाले, शिविर नायक गोपेंद्र पटले एवं शिविर नायिका शीतल कावरे के निर्देशन में किया गया. शिविर के समापन पर स्वयंसेवको द्वारा पेश किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने  ग्रामीणों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत शिविर के स्वयंसेवको को महाविद्यालय लामता एवं ग्राम पंचायत अतरी के सरपंच द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया.


Web Title : 7 DAY CAMP CONCLUDES AT ATTARI