पत्रकार साथी इंद्रजीत भोज पर दर्ज मामले की निष्पक्षता से हो जांच, पत्रकार साथियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. पत्रकारिता के साथ ही सामाजिक सेवा, खेल एवं रचनात्मक कार्यो से जुड़े पत्रकार साथी इंद्रजीत भोज के खिलाफ हाल ही में कोतवाली पुलिस द्वारा एक शिकायतकर्ता की शिकायत में दर्ज मामले की मानवीयता के आधार पर निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है. जिस आशय का ज्ञापन मुख्यालय के पत्रकार साथियों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सौंपा हैं. पत्रकारों ने बताया कि उन पर लगातार मामले दर्ज किये जाने से उनके परिवार और परिवार के बुजुर्ग माता-पिता की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिसे देखते हुए पत्रकार साथियों को प्रशासन और पुलिस प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि वह शिकायतकर्ता की शिकायत की निष्पक्षता से जांच करने के साथ ही शिथिलता प्रदान की जायें. चूंकि शासन, प्रशासन और जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाने वाले पत्रकार, भी समाज का एक अंग है. इस दौरान विभिन्न पत्र समूह के पत्रकार साथी काफी संख्या में उपस्थित थे.


Web Title : JOURNALIST COLLEAGUES SUBMIT MEMORANDUM TO DISTRICT ADMINISTRATION AND POLICE ADMINISTRATION TO INVESTIGATE THE CASE REGISTERED AGAINST JOURNALIST COLLEAGUE INDERJEET BHOJ IMPARTIALLY