बिजली कर्मचारियों की मांगो को असंगठित कामगार कांग्रेस ने दिया समर्थन

कटंगी. मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया का कटंगी के बिजली कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे है. इसी क्रम में बिजली कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन कतरकना रोड़ स्थित पंवार मंगल भवन में किया गया. जहां असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन ने पहुंचकर बिजली कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया तथा उनकी मांगों को जायज करार देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईस एवं इंजीनियर्स केंद्र सरकार की ओर से विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण के लिए जारी स्टैंडर्ड बिट डाक्यूमेंट को मध्य प्रदेश में लागू नहीं किए जाने, मध्यप्रदेश शासन द्वारा ट्रांसमिशन कंपनी के निजीकरण के लिए शुरू टीवी-सीवी को वापस लिए जाने, मध्य प्रदेश में काम कर रहे सभी विद्युत संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों को आंध्र प्रदेश एवं बिहार शासन की तरह नियमित किए जाने, कर्मचारियों की भर्ती नियमित भर्ती के विज्ञापन के माध्यम से की किए जाने की मांग की जा रही है. इसी प्रकार मध्यप्रदेश में सभी वर्गों के बाह्य स्रोत के कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित रखते हुए तेलंगाना, दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश के शासन की तरह सीमाएं सुरक्षित किए जाने तथा मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल के कर्मचारियों की पेंशन की सुरक्षित व्यवस्था करते हुए उत्तर प्रदेश शासन की तरह गारंटी लेकर पेंशन ट्रेजरी से शुरू किए जाने की भी मांग है. मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईस एवं इंजीनियर्स की मांग है कि विद्युत अधिकारी, कर्मचारियों के सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर की जाए. कंपनी कैडर के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को भी 50 प्रतिशत विद्युत छूट एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्व की भांति 25 प्रतिशत विद्युत छूट की जाये. मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थगित किए गए दिए एवं वार्षिक वेतन वृद्धि को तुरंत चालू कर बकाया राशि का भुगतान किया जाये. बैठक में कटंगी उमरी उपकेन्द्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.


Web Title : UNORGANIZED WORKERS CONGRESS SUPPORTS DEMANDS OF POWER EMPLOYEES