जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला

बालाघाट. दक्षिण वन परिक्षेत्र के ग्राम कोचेवाड़ा में तेंदूपत्ता तोड़ने गई एक महिला पर वन्यप्राणी जंगल सुअर ने हमला कर दिया. जिसके बाद घायल महिला 58 वर्षीय होलन बाई नेवारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में प्राथमिकी उपचार के बाद रिफर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  

परिक्षेत्र सहायक हेमंत मर्सकाले ने बताया कि विगत 1 मई से तेंदूपत्ता तुड़वाई का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए ग्रामीण लोग सुबह से ही जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने चले जाते है. आज 24 मई शुक्रवार की सुबह ग्राम कोचेवाड़ा निवासी होलन बाई नेवारे अपने परिवार के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी. इस दौरान ही वन्यप्राणी जंगली सूअर ने उसके पैर पर हमला कर दिया. जिससे उसके पैर में जंगली सुअर के काटने के निशान है, जंगली सुअर के हमले से घबराई महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोग दौड़े और जंगली सूअर को वहां से खदेड़कर महिला को बचाया. घायल महिला को नियमानुसार वनविभाग की ओर से उपचारार्थ एक हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है.  

Web Title : WILD BOAR ATTACKED BY WOMAN WHO BROKE TENDUPATTA IN JUNGLE