मांगो को रंगोली में उतरकर महिला पटवारियों ने मांगा मुख्यमंत्री भाई से अधिकार

बालाघाट. 28 अगस्त से 26 अगस्त तक लगभग 28 दिनों से पटवारियों की अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल जारी है, जिससे पटवारियों से संबंधित विभागों के काम पर इसका सीधा असर पड़ रहा है.  पटवारियों की हड़ताल में होने से रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, नामांतरण, गिरदावरी, निर्वाचन कार्य, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि, सीमांकन, बंटवारा, प्रकरणों पर नकल, सीएम हेल्पलाईन, कोर्ट केस में पटवारी रिपोर्ट सहित 56 विभागों का कार्य प्रभावित हो रहा है. पटवारी लगातार हड़ताल पर है और वह अपनी मांगो के निराकरण की मांग कर रहे है.  

गत दिनों से प्रारंभ की गई पटवारियों की क्रमिक भुख हड़ताल के साथ ही महिला पटवारियों ने हड़ताल स्थल पर बालाघाट के नक्शे की रंगोली बनाकर अपनी 28 सौ ग्रेड-पे, वेतनमान, समयमान, भत्ते और पदोन्नति की मांगो को रंगोली में उकेरा. अपनी मांगो के समर्थन में पटवारी, लगातार रचनात्मक आंदोलनो के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण करवा रहे है. महिला पटवारी की मानें तो पटवारी साथी, योग्यतानुसार ग्रेड-पे की मांग कर रहे है जो दशकों से जस का तस है. जब सरकार कोटवार, आरआई और एसडीएम के ग्रेड-पे को बढ़ा सकती है तो शासन के विभिन्न विभागो के काम करने वाले पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? पटवारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगो पर विचार नहीं किया जाता, तब तक हमारा यह आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा.


Web Title : WOMEN PATWARIS DEMAND RIGHTS FROM CM BHAI BY TAKING THEIR DEMANDS IN RANGOLI