स्कूलो में मध्यान्ह भोजन रसोईयों से करवाया जा रहा काम-किरण प्रकाश, मानदेय बढ़ाने, ड्रेस कोड और श्रेणी तय करने की मांग

बालाघाट. मध्यान्ह भोजन कर्मी यूनियन ने गत दिवस कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश महासचिव कॉमरेड किरण प्रकाश, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सामवंता, कार्यकारी सचिव अनिता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

कॉमरेड किरण प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन रसोईयों को 2 हजार रूपये और सांझा चूल्हा वाले को 5 सौ रूपये दिया जा रहा है. इस महंगाई के दौर में इतने कम अल्प मानदेय में उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है. वह पीड़ित और शोषित हो रही है, मध्यान्ह भोजन रसोईयों से स्कूल में कचरा साफ करवाया जा रहा है, पानी भरवाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का ड्रेस कोड है, उसी तरह मध्यान्ह भोजन रसोईयों और सांझा चूल्हा वालो का भी ड्रेस कोड रखा जायें, ताकि उन्हें भी सम्मान मिल सके. कॉमरेड किरण प्रकाश ने कहा कि श्रमिको को कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रेणी में बंटे है, उसी प्रकार इन्हें भी श्रेणी में रखा जायें और कलेक्टर दर पर लाया जाये. उन्होंने बताया कि मांगो को लेकर दो घंटे आंदोलन के बाद ज्ञापन कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को सौंपा गया हैं. यदि मांग पूरी नहीं होगी तो भविष्य में आंदोलन किया जायेगा.


Web Title : WORK BEING DONE FROM MID DAY MEAL KITCHENS IN SCHOOLS KIRAN PRAKASH, INCREASE IN HONORARIUM, DRESS CODE AND CATEGORY