जिले में कच्छप गति से चल रहे विधायक एवं सांसद निधि के कार्य, कलेक्टर नाराज, पूर्ण कार्यों की सी.सी. जमा करने के निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 19 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सांसद एवं विधायक निधि से चल रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिला योजना अधिकारी श्री बलवंत रहांगडाले, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री कुरैशी एवं तीनों संभाग के संभागीय अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री मुढ़िया एवं श्री ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्तव एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे.

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में जनपद पंचायत वार एवं विभागवार पूर्व में स्वीकृत विधायक एवं सांसद निधि के कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की. जनपद पंचायत बिरसा एवं मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्यत वितरण कंपनी के वारासिवनी संभाग में कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी. इस पर उन्होंने बिरसा के जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं विद्युत वितरण कंपनी के वारासिवनी संभाग के संभागीय अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.

इस दौरान उन्होंने विधायक एवं सांसद निधि के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि विधायक एवं सांसद निधि के पूर्व वर्षों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी. जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके पूर्णता प्रमाण पत्र सात दिनों के भीतर जिला योजना कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये.


Web Title : WORK OF MLA AND MP FUND IS GOING ON AT A SNAILS PACE IN THE DISTRICT, COLLECTOR IS ANGRY, C.C. OF COMPLETED WORKS. INSTRUCTIONS TO SUBMIT