नैतरा में धूम-धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस,आदिवासी दिवस पर थिरके आदिवासियों के पांव

बालाघाट. मुख्यालय से लगे ग्राम नैतरा के अलावा जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रो में रहने वाली आदिवासी जनजाति के लोगो ने आज विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. यहां सैकड़ो आदिवासीयों के द्वारा अपने आराध्य देव एवंरानी दुर्गावती की पूजा अर्चना कर शानदार रैली निकालकर ग्राम का भ्रमण कर अपनी एकता का परिचय दिया.      प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत नैतरा में आदिवासी भाईयों के द्वारा वार्ड क्रमांक 05 में सर्वप्रथम भगवान शंकर और बडा देव की पूजा अर्चना कर डीजे की धून पर शानदार रैली निकाली गई. यह रैली वार्ड नंबर से 05 से निकलकर टोला में रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष पुजा अर्चना की गई. यहां से रैली, डीजे में बजने वाले आदिवासी लोकगीतो की धून पर यहां रैली में शामिल युवाओं व महिलांओ का खासा उत्साह देखने को मिला. यहां आदिवासी वेशभूषा और धोती कुर्ते में पीला झंडा लेकर युवा गानो की धून पर जमकर थिरकते रहे. थिरकते हुए यह रैली खुरसोडी रोड पटेल महोल्ला, नैतरा बस्ती, स्कृूल चौक, लिंगा मार्ग होते हुए पुनरू वार्ड नंबर 05 में रैली का समापन हुआ. रैली के दौरान आदिवासीयों के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी रैली की एकता व आदिवासीयों की एकता को खूब सराहा. इस अवसर पर रैली समापन के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर यादव सिंह अडमे,गुलजार सिहं अडमे,बहादुर सिंह उईके, गज्जू,राजकुमार, झनक मरकाम, नोकलाल दुगने, जयप्रकाश रनगिरे, गौतम लिल्हारे, हितेश अडमे, मंगल धुर्वे समेत अन्य लोग बडी संख्या में रैली में शामिल हुए.  

जबकि दूसरी ओर जिले के अंतिम छोर के बिठली, पाथरी, सोनगुड्डा, डाबरी एवं मछुरदा में क्षेत्र के आये आदिवासीयों ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया. यहां भी डीजे पर बजने वाले लोकगीतो पर आदिवासी वेशभूषा, धोती-कुर्ता पहनकर पीला झंडा लहराते हुए जमकर थिरके. जहां रैली निकालकर गांव-गांव में मुख्या चौराहा एवं सडको से भ्रमण कर अपनी ही धून में यह समुदाय मस्त मलंग दिखाई दिया. यहां सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग एकजूट होकर एकता के साथ आदिवासी दिवस के अवसर पर उत्साह दिखाया.


Web Title : WORLD TRIBAL DAY CELEBRATED WITH FANFARE IN NAITRA, FEET OF TRIBALS TREMBLING ON TRIBAL DAY