नीट परीक्षा को लेकर युवा कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन, जिले से युवा कांग्रेसी दिल्ली रवाना

बालाघाट. देश की मेडिकल पढ़ाई की इंट्रेस एग्जाम नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जहां सरकार बैकफुट में है, वहीं विपक्ष कांग्रेस, इस मुद्दे को लेकरप फ्रंटफुट में आकर इसे जोर-शोर से उठाने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस का आरोप है कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और बड़े भ्रष्टाचार का मामला है. जिसको लेकर लगातार कांग्रेस, सड़क से लेकर संसद तक इस मामले को उठा रही है. इसी कड़ी में युवा कांग्र्रेस ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर आगामी 27 जून को दिल्ली जंतर-मंतर में आंदोलन का ऐलान किया है. जिसमें पूरे देश से युवा कांग्रेस को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.  27 जून को दिल्ली के जंतर मंतर में युवा कांग्रेस के नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने, 25 जून को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से ज्यादा युवा, दिल्ली के लिए रवाना हुए. जो 26 जून को दिल्ली पहुंचेगे और 27 जून को प्रदर्शन में शामिल होंगे.

जिलाध्यक्ष तबरेज खान ने कहा कि नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर आज छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. यह एक बड़ा शिक्षा घोटाला है. जब भाजपा सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था नहीं चला सकती, तो उसे पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. चिंतनीय और सोचनीय यह है कि जहां-जहां भाजपा सरकार है, वहां वहां पेपर लीक हो रहे हैं. युवा अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है, क्योंकि उसमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वो एक साल की तैयारी के बाद परीक्षा देने जाएगा तब पेपर होगा भी या नहीं. नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दिल्ली में युवक कांग्रेस के प्रदर्शन में जिले के युवा कांग्रेसी भी शामिल होने दिल्ली जा रहे है.  


Web Title : YOUTH CONGRESS PROTESTS IN DELHI OVER NEET EXAM, YOUTH CONGRESSMEN LEAVE FOR DELHI