जीजा के घर रह रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के बुढ़ी में जीजा के घर रहे युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना बीते 29 मार्च की शाम की है, मृतक 36 वर्षीय अंकित पिता भजनदास डोंगरे का आज 30 मार्च को पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.  बताया जाता है कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 निवासी मुकेश मेश्राम के यहां विगत कुछ समय से अंकित पत्नी के साथ अपने जीजा के यहां रह रहा था. शराब पीने का आदि अंकित कोई काम नहीं करता था. वेटनरी विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद अंकित की मां बुढ़ी में दामाद के यहां रहती थी. अंकित के अक्सर शराब के नशे में पत्नी को परेशान करने की हरकतों के चलते जीजा मुकेश मेश्राम ने उसे अपने पास बुला लिया था. जो बुढ़ी में पत्नी और बच्चों के साथ घर के ऊपर वाले कमरे में रहता था. जो अक्सर शराब के नशे में परिवारवालों को आत्महत्या करने की बात कहता रहता था. 29 मार्च को भी अंकित ने शराब के नशे में एक बार फिर परिवारवालो को आत्महत्या करने की बात कही लेकिन परिवारवालांे ने अंकित की बात को गंभीरता से नहीं लिया और सच में ही अंकित ने अपने कमरे में चादर पाइप में बांधकर फांसी लगा ली. लगभग 6 बजे परिवार के लोग जब अंकित के कमरे में गए तब उसे फांसी पर लटके देखा. जिसे तत्काल परिजनों ने नीचे उतारा और एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालया लाया. जहां चिकित्सको ंने उसे मृत घोषित कर दिया.  


Web Title : YOUTH LIVING IN BROTHER IN LAWS HOUSE COMMITS SUICIDE BY HANGING HIMSELF