मां त्रिपुर सुंदरी में श्रीराम दरबार और भगवान परशुराम की प्र्राण प्रतिष्ठा, आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने विधि विधि से किया पूजन

बालाघाट. नगर के सिद्धपीठ मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव दिवस रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम दरबार और ब्राम्हण समाज के आराध्य देव भगवान परशुरामजी की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. 30 मार्च को प्रातः 9. 30 बजे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. राजेश पाठक द्वारा प्र्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.  

सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. राजेश पाठक ने कहा कि जिले में सामाजिक भावना का सम्मान करते हुए जनभावना के अनुरूप भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही भगवान श्रीराम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ श्रीराम दरबार की प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसको लेकर लंबे समय से समाज प्रयासरत था कि मुख्यालय में भगवान परशुरामजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरा हो, जिसका आज संकल्प पूरा हो गया है. उन्होने कहा कि इससे पूर्व 22 मार्च नवरात्र के प्रारंभ दिवस पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया और आज भगवान परशुरामजी और श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कर सनातन समाज, जिले और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की गई.

महासचिव अजय मिश्रा ने बताया कि ब्राम्हण समाज के आराध्य भगवान परशुरामजी की प्रतिमा स्थापना से चहंुओर हर्षोल्लास का माहौल है. विगत लंबे समय से समाज की जनभावना थी कि मुख्यालय में समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाये, जिसे आज सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. राजेश पाठक के नेतृत्व में पूरा कर लिया गया है. साथ ही मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम दरबार की भी स्थापना की गई है. 30 मार्च को सिद्धपीठ त्रिपुर सुंदरी मंदिर में आयोजित श्रीराम दरबार और भगवान परशुरामजी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या मंे सामाजिक लोगों के साथ ही सनातन समाज के लोगों ने शामिल होकर पूजा अर्चना की.  

इस दौरान पं. राजेश पाठक, महासचिव अजय मिश्रा, आदित्य पंडित, डॉ. शुक्ला, पवन पाठक, आनंद दुबे, जॉबी मिश्रा, निशित पांडे, अजीत तिवारी, वैष्णव गुरूजी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित, श्रीमती किरण तिवारी, साधना शुक्ला, शशि पुरोहित, मंजूला तिवारी, कविता पाराशर, सरला शुक्ला, सरला दुबे, किरण मिश्रा, गोल्डी मिश्रा, सरिता मिश्रा, श्रद्वा पंडित, कौशल्य पाठक, रीना त्रिवेदी, लता उपाध्याय, दीक्षा पुरोहित, मोना मिश्रा, आशा तिवारी, रूचि तिवारी, सीमा पांडे, श्वेता शुक्ला, श्वेता तिवारी, अरूणा शर्मा, समृद्धी दीक्षित, सुधा चौबे, लता गिरी, निधि भारद्वाज, शीतल दुबे, लक्ष्मी दुबे, सपना तिवारी, सुषमा दीक्षित, उषा पांडे, स्वाती शुक्ला, पुष्पा दुबे, गायत्री शुक्ला, श्वेता मिश्रा, लोचन मिश्रा, माया दीक्षित, माधुरी शर्मा, आरती शुक्ला, सीमा शुक्ला, वैशाली तिवारी, कीर्ति ज्यातिषी, पूजा शर्मा, ज्योति मिश्रा, सरिता दीक्षित, पिंकी दीक्षित, आशा बाजपेयी, शोभा बाजपेयी, बबिता मिश्रा, भाग्यश्री शुक्ला, ममता शुक्ला, उमा शुक्ला, चंद्रवती दबे, सविता दुबे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु और सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे.  


Web Title : COMMISSION CHAIRMAN GAURISHANKAR BISEN AND SARVA BRAHMIN SAMAJ PRESIDENT RAJESH PATHAK PERFORMED PUJA AT MAA TRIPURA SUNDARI.