धनबाद में एसपी रहे मुरारीलाल मीणा और सुमन गुप्ता समेत वरीय आइपीएस के साथ-साथ कई डीएसपी एवं थानेदारों का हुआ तबादला

रांचीः झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज कई वरीय आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अधिसूचना जारी करते हुए जेल आइजी सुमन गुप्ता को आइजी प्रोविजन, आइपीएस नौशाद आलम अंसारी को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीणा को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. होमकर अमोल वेणुकान्त को डीआइजी हजारीबाग के अतिरिक्त पुलिस अकादमी हजारीबाग का संयुक्त निदेशक का प्रभार दिया गया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. चतरा के एसपी ऋषभ कुमार झा को आइ आर बी 3 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  

डीएसपी में पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत मजरुल होदा को स्थानांतरित करते हुए डीएसपी एसआईआरबी 2 खूंटी, नेतरहाट जंगल वारफेयर में पदस्थापित सिरिल खलको का स्थानांतरण डीएसपी एसआईएसएफ बोकारो, अनिल कुमार सिंह को आइआरबी 5 गुमला केम्प, धुर्वा रांची, नव प्रोन्नत डीएसपी रमोद कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सह प्राचार्य टीटीएस जमशेदपुर बनाया गया है. इसी प्रकार पांच पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार 2 को विशेष शाखा से पाकुड़ जिला बल, उमेश राम को एसीबी से दुमका जिला, इंस्पेक्टर सह कतरास थाना प्रभारी को जामताड़ा जिला, रवीन्द्र कुमार को जगुआर से साहबगंज, दारोगा संतोष कुमार पांडेय को रांची से साहबगंज, दारोगा लव कुमार सिंह को चतरा से साहबगंज जिला तबादला किया गया है.