अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, घर जाने की बात पर जताई खुशी

29 दिन अस्पताल में बिताने के बाद आखिरकार अभिषेक बच्चन अपने घर वापस लौटने के लिए तैयार हैं. अभिषेक बच्चन को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब उनका टेस्ट निगेटिव आ चुका है और वे घर जाने के लिए तैयार हैं. इस खुशखबरी को अभिषेक ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

बच्चन ने अपने केयर बोर्ड की फोटो शेयर की. इस बोर्ड पर लिखा है कि वे पिछले 29 दिनों से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं और अब उनका डिस्चार्ज प्लान पक्का हो गया है.  

अभिषेक ने कैप्शन में लिखा- मैंने कहा था न! डिस्चार्ज प्लान- हां. आज दोपहर मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. आप सभी का मेरे लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे घर वापस जाने को मिल रहा है. मैं नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों का दिल से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी और मेरे परिवार की इतनी अच्छी देखभाल की. हम उनके बिना ये सब नहीं कर पाते.


Web Title : ABHISHEK BACHCHANS CORONA TEST COMES NEGATIVE, EXPRESSES HAPPINESS OVER GOING HOME

Post Tags: