कंगना रनौत ने किया रिलीज डेट का ऐलान, जिस महीने लगा था आपातकाल उसी महीने आएगी फिल्म

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, उसकी रिलीज डेट आ गई है. इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीद है क्योंकि इसमें ना सिर्फ कंगना, इंदिरा गांधी के रूप में काम कर रही हैं बल्कि इसे डायरेक्ट भी कर रही हैं. अब रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट रिलीज कर दी है.

क्या है नई डेट
पोस्टर में आप देखेंगे कि कंगना, इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही हैं. पोस्टर शेयर कर कंगना ने लिखा, भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है. इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज हो रही है. सबसे खूंखार और भयंकर प्रधानमंत्री के रूप में गरजने को तैयार है, आइए इसके गवाह बनते हैं.

Web Title : KANGANA RANAUT ANNOUNCES RELEASE DATE, FILM WILL COME IN THE SAME MONTH WHEN EMERGENCY WAS IMPOSED

Post Tags: