झारखंड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में खोरठा फ़िल्म माटी को मिला बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड

राँची मे आयोजित झारखण्ड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में खोरठा फ़िल्म माटी को बेस्ट खोरठा फ़िल्म का अवॉर्ड मिला. यह खोरठा भाषी दर्शकों के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं. फ़िल्म के निर्माता मनीष गुप्ता ने कहा कि झारखण्ड में सबसे ज़्यादा खोरठा भाषी हैं. लेकिन,फिर भी खोरठा भाषा से भी ज़्यादा फिल्मे नागपुरी में बन रही हैं.

ऐसे में खोरठा फ़िल्म माटी को बेस्ट खोरठा फ़िल्म का अवॉर्ड मिलना खोरठा भाषी दर्शकों के लिए और फ़िल्म की टीम के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं. फ़िल्म के निर्देशक गुड्डू जान ने कहा कि खोरठा फ़िल्म माटी को अवॉर्ड मिलने बहुत खुश हूँ. पर रिलीज नहीं होने से दुःखी भी हूँ.

क्योंकि दर्शकों में इस फ़िल्म को देखने का उत्साह काफी हैं. उम्मीद हैं आगे फ़िल्म रिलीज होगी. अवॉर्ड मिलना यह साबित करता हैं कि फ़िल्म अच्छी बनी हैं. जब रिलीज होगी तो दर्शक भी इस फ़िल्म को देखेंगे. फ़िल्म के निर्माता मनीष गुप्ता ने कहा कि फ़िल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह भरपूर हैं. पर डिस्ट्रीब्यूटर से थोड़ी बहुत समस्या होने कारण फ़िल्म रिलीज नहीं हो पाई हैं. लेकिन फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगी.

Web Title : KHORTHA FILM MATI GOT BEST FILM AWARD IN JHARKHAND INTERNATIONAL FILM FESTIVAL AT RANCHI

Post Tags: