सर्जरी के बाद घर लौटे सैफ अली खान, पपराजी के पूछने पर बताया कैसा है हाल

सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मंगलवार की सुबह वह वापस घर लौट आए. कोहनी की सर्जरी को लेकर सैफ मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे. सर्जरी के बार सैफ पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे. उनके साथ करीना कपूर भी थीं. पपराजी को देखकर दोनों ने हाथ हिलाया.  इस मौके पर सैफ ब्लू टी-शर्ट और जींस में थे. उन्होंने अपने एक हाथ को आर्म स्लिंग से सपोर्ट दे रखा था. करीना ने चेक शर्ट और ब्लैक पैंट पहना है.

घर लौटे सैफ
सैफ को लेकर करीना घर पहुंचीं. मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर दोनों ने पपराजी के सामने तस्वीरें क्लिक कराईं. जब उनसे पूछा गया कि अब उनकी तबीयत कैसी है तो उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं, सब अच्छा है.


Web Title : SAIF ALI KHAN RETURNS HOME AFTER SURGERY, TOLD HOW IS THE CONDITION WHEN ASKED BY THE PAPARAZZI

Post Tags: