वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स सीजन 2 का प्रोमो आया सामने, नवाजुद्दीन के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन की एंट्री

नेटफ्लिक्स की मशहूर भारतीय वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का एक प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो को देखकर सबसे नई जानकारी यह है कि दूसरे सीजन की स्टारकास्ट में रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आने वाली हैं. सोमवार को नेटफ्लिक्स ने सैक्रेड गेम के सीजन 2 का टीजर जारी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया. सोशल मीडिया पर नया प्रोमो आते ही वायरल हो गया है.

नए प्रोमो में सीरीज की स्टारकास्ट सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आती हैं. प्रोमो साझा करते हुए लिखा गया है, खिलाड़ियों से मिली. इस खेल का बाप कौन की लाइनर के साथ सैक्रेड गेम्स का प्रोमो साझा किया गया है.

सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज किए जाने की संभावना है. पहला सीजन 2018 में आया था. इसे हाथोंहाथ लिया गया था. पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था. बता दने कि सैक्रेड गेम्स विक्रम चंद्रा के उपन्यास सैक्रेड गेम्स पर आधारित है.

सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा. ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज है. दूसरे सीजन में कितने एपिसोड होंगे और ये कब टेलीकास्ट किया जाएगा अभी इसकी डिटेल नहीं आई है. सीरीज में सैफ ने मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाज ने गणेश गायतोंडे और पंकज ने गुरुजी की भूमिकाएं निभा रहे हैं.

सोशल मिडिया पर फैंस टीजर को जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा है अब बस इंतजार नहीं हो रहा. किसी यूजर ने लिखा है आला रे आला... गायतोंडे आ गया. टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 

सूट-बूट में देखना फैंस के लिए कहानी को लेकर क्रेज बढ़ा रहा है. पंकज त्रिपाठी का लुक देखकर यूजर्स ने इसकी रिलीज डेट शेयर करने की गुजारिश शुरू कर दी है. फैंस के बीज जबरदस्त बज देखकर ये तय है कि दूसरा सीजन भी सुपरहिट होना लगभग तय है.

Web Title : KALKI KOECHLIN RANVIR SHOREY IN NEW SACRED GAMES 2 SURPRISED NAWAZUDDIN SIDDIQUI SAIF ALI KHAN PROMO

Post Tags: