22 दिसंबर को मुंबई में भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में सजेगी सितारों की महफ़िल

पटना : भोजपुरी सिने स्‍क्रीन का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘13वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2018’ में 22 दिसंबर को मुंबई में सजेगी फिल्मी सितारों की महफ़िल. होगी अवार्ड्स की बरसात और भोजपुरिया समेत बॉलीवुड स्टार लगाएंगे ठुमके. जी हां, ‘13वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2018’ में 22 दिसंबर को मुंबई में होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है.  

इस बारे में भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड कमेटी के अध्‍यक्ष विनोद कुमार गुप्‍ता ने बताया कि इस बार भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड और भी खास होगा. लगभग सबों ने अपनी फिल्म का रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसको देख कर लगता है कि इस बार काफी टफ कॉम्पटीशन होने वाला है. क्योंकि बीते साल भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़ कर एक फिल्में आयी है. जिसे न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी सराहा है.  

इसलिए इस बार मुकाबला नेक टू नेक हो के वाला है. खैर, कौन जीतेगा इस बार भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड, ये तो अब ज्यूरी मेम्बर के हकले है. लेकिन मैं इतना कह सकता हूँ कि अवार्ड और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेंस से सजी 22 दिसंबर की शाम सबों के लिए यादगार बन जाएगी. अवार्ड के साथ इंटरटेंमेंट के फुज डोज के बीच कई चर्चित हस्तियों को फेलिस्‍टेट किया जाएगा.

बता दें कि ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ का आयोजन भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर के साथ शुरू हुआ है. तब इस अवार्ड शो के लिए न तो स्‍पांसर सपोर्ट था और न तो किसी चैनल का सपोर्ट था. बावजूद इसके विनोद कुमार गुप्‍ता ने विपरीत परिस्थितियों में भी ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ को न सिर्फ सफलतापूर्वक आयोजित किया, बल्कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में इसे स्‍थापित भी किया.  

इसमें विनोद कुमार गुप्‍ता की लगन और दृढ़ता काम आई और आज यह एकबार फिर से साल 2018 में एक भव्‍य अवार्ड शो की तैयारी में जुट गया है. इस अवार्ड शो ने भोजपुरी सिनेमा के हर बदलाव को देख है. इसलिए दोनों का साथ बहुत पुराना है और यही वजह है कि आज इस अवार्ड को भोजपुरी इंडस्‍ट्री में बड़े सम्‍मान के साथ देखा जाता है. इस समारोह ने हर साल भोजपुरी फिल्‍म मेकर को उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सम्‍मानित भी किया है.   

Web Title : BHOJPURI FILM AWARD ON 22ND OF DECEMBER IN MUMBAI

Post Tags: