बिग बॉस जीतने के काबिल नहीं सिद्धार्थ, किश्वर के इस बयान पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली : टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 विनर बनने के बाद से ट्रोल किया जा रहा है. एक्टर की बड़ी जीत पर फिक्स्ड और बायस्ड का तमगा जड़ दिया गया है. यूजर्स ही नहीं सेलेब्स भी सिद्धार्थ की जीत पर सवाल उठा रहे हैं. एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला को अनडिजर्विंग विनर बताया है.

अब किश्वर मर्चेंट के बयान पर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन सामने आया है. PTI से बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- मुझे दुख होता है कि लोग ऐसा सोचते हैं. खासकर वो लोग जो इस शो का हिस्सा रहे हैं. जबकि वो जानते हैं कि बिग बॉस कैसे चलता है.   लेकिन आप किसी के नजरिए को बदल नहीं सकते हो. हर किसी की अपनी राय होती है. इसलिए किश्वर ने अपना ओपिनियन रखा.

´´मेरे लिए कुछ लोग क्या बात करते हैं ये मैटर नहीं करता. क्योंकि ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया है, मुझे ढेर सारा प्यार दिया है. ´´ जब सिद्धार्थ से उनकी बिग बॉस जर्नी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरी जर्नी शानदार रही. मैंने अपने ज्यादातर इमोशन दिखाए. घर के बाहर मैंने लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करता हूं. मैं लोगों के प्यार को नहीं खोना चाहता हूं. मुझे लगता है मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी जिससे मेरे सपोर्ट्स मुझसे दूर हों.

इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने Fixed विनर होने की बात को नकारा था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा था- मैंने काफी मुश्किल जर्नी के बाद ये टाइटल जीता है. फिर उसपर कोई सवाल उठाता है तो दुख होता है. जो लोग ऐसा सोचते हैं उनके लिए मैं सॉरी फील करता हूं.


Web Title : SIDDHARTH SHUKLA BREAKS SILENCE ON KISVARAS STATEMENT NOT CAPABLE OF WINNING BIG BOSS

Post Tags: