खिलाड़ी योग्य होगा तो कोई शक्ति उसे बढ़ने से रोक नहीं सकती : अमिताभ चौधरी

धनबाद : खिलाड़ी योग्य होगा तो कोई शक्ति उसे आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती. नतिजे एक दिन में नहीं आते. चुनौतियां आती रहती है, नये रास्ते खुलते जाते हैं. उक्त बातें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव व झारखंड राज्यो क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कही.

धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की ओर से सोमवार को उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीसीसीआई कार्यकारिणी में चुने जाने के बाद पहली बार श्री चौधरी के धनबाद आगमन पर उन्का भव्य स्वागत किया गया. श्री चौधरी ने कहा कि नतिजे एक दिन में नहीं आते. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में झारखण्ड क्रिकेट की शक्ति बढ़ गई है.

धोनी जैसे झारखण्ड के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है. साथ ही कहा कि झारखण्ड ने धोनी के साथ सौरभ तिवारी, वरूण जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी देश के दिए हैं. उन्होंने समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि जब तक क्रिकेट खेले, तब तक कुछ नया सिखते रहे. श्री चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि झारखण्ड राज्य अब बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य है.

केवल 15 वर्ष के स्थापनाकाल में झारखण्ड ने यह गौरव हासिल कर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि धनबाद में एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से, न केवल झारखण्ड का बल्कि भारत का भी सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं. कहा कि श्री चौधरी का बीसीसीआई कार्यकारिणी में चुने जाने से झारखण्ड को नई पहचान प्राप्त हुई है.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि क्रिकेट में धनबाद की अच्छी पहचान है. इसके लिए धनबाद क्रिकेट संघ तथा स्व. रणधीर वर्मा का सराहनीय योगदान रहा है. यहां पर स्टेडियम बन जाने से डीसीए नया इतिहास कायम करेगा. झरिया के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि झारखण्ड ने क्रिकेट जगत में अपना परचम लहराया है.

कहा कि श्री चौधरी की सोच, क्षमता तथा ईच्छाशक्ति के कारण राँची में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण संभव हुआ. मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि श्री चौधरी सफलता की मंजिलों तक पहुंचने का उदाहरण है. सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से दृढ़-निश्चय के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.  

समारोह को संबोधित करते हुए डीसीए के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि श्री चौधरी को अभी कई और बुलंदियों को छुना है. उन्होंने कामना की कि वे आईसीसी तक पहुंचे. डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि श्री चौधरी के कार्यकारिणी में पदस्थापित होने से जेएससीए का सम्मान बढ़ा है.

कहा कि श्री चौधरी के नेतृत्व में झारखण्ड ने देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर दिये हैं. समारोह को जेएससीए के वरीय उपाध्यकक्ष संजय सिंह, महासचिव राजेश वर्मा बॉबी ने भी संबोधित किया. समारोह में 2013-14 और 2014-15 क्रिकेट सत्र के घरेलू टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृीत किया गया.

इसके अलावा क्रिकेटर ऑफ द ईयर को भी सम्मालनित किया गया. समारोह में डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष सांतानू चौधरी, ललित जगनानी, ए. रहमान, अनूप झा, मनोज कुमार सिंह, बाल कृष्ण झा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.  
 

Web Title : DCA ORGANIZED GRAND EVENT IN HONOR OF CRICKET PLAYERS