एटीएम बदल कर लाखो की ठगी

धनबाद : बिहार में आम आदमी सुरक्षित नही है और ठगी का शिकार वो आये दिन होते रहते हैं. लेकिन किसी पुलिस वाले को झांसा देकर कोई उचक्का एटीएम बदल कर उसे लाखों का चुना लगा दे  ये बात सुनने में अटपटा जरूर लगता है लेकिन यह सच है. मुजफ्फरपुर जिला बल में तैनात एक पुलिस वाला योगेशर रविदास को एटीएम से पैसे निकालने में सहायता करने के नाम पर एक उचक्के ने एटीएम बदल कर उसे 3. 3 लाख का चुना लगा दिया और उसके एटीएम से को पैसे की निकाशि हुयी है वो धनबाद के कतरसगढ़ से हुयी है.

आज भुक्तभोगी पुलिस का जवान धनबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सहायता की गुहार लगायी. ठगी का शिकार पुलिस वाले ने बताया की अपनी बेटी की शादी के बाबत उसने पैसे इकठ्ठा किये थें लेकिन उचक्कों ने उसके सारे अरमानो पर पानी फेर दिया और अब वो न्याय के लिए यहाँ से वहां भटक रहे हैं. रुपये के निकाले जाने के बाद जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उसने बैंक के कस्टमर केयर में सहायता के लिए फोन किया लेकिन कोई सहयोग नही मिल पाया.

Web Title : LAKHS OF FRAUD THROUGH CHANG ATM