बंदी में उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस –एसएसपी

धनबाद : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में जेवीएम्, जेएमएम, सहित अन्य विपक्षी दलों ने 25 नवंबर को झारखंड बंद का ऐलान किया है. इसे देखते हुए धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने गुरूवार को एक प्रेस कोंफ्रेंस के जरिये कड़े शब्दों में कहा है की बंद के दौरान गड़बड़ी करने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

इसके लिए अतरिक्त पुलिस बल के साथ मजिस्टेड तैनाती की गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही झारखंड बंद के दौरान बंद समर्थकों से कड़ाई से निपटा जाएगा. कहीं भी किसी तरह से तोड़फोड़ होता है तो संबंधित व्यक्ति और पार्टी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

तोड़फोड़ से होने वाले नुकसान में खर्च होने वाली राशि की वसूली भी संबंधित लोगों से की जाएगी. बंद के दौरान रैली और तोड़फोड़ करने वालों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है. सभी दुकानदारों से भी सीसीटीवी चालू रखने को कहा गया है. धनबाद आने वाली राजधानी दुरंतो जैसे प्रमुख ट्रेनों पर भी प्रशासन की कड़ी और पैनी नजर रहेगी

 

Web Title : POLICE DEALT WITH STRONGLY BY THOSE IMPRISONED FUSS –SSP