डाकघर में पोस्ट शॉपी की सेवा शुरू

धनबाद : धनबाद के प्रधान डाक घर में आज से पोस्ट शॉपी की सेवा शुरू कर दी गई. झारखण्ड परिमंडल के डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार ने द्वीप प्रज्जवलन के साथ फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. अनिल कुमार ने बताया गंगाजल,पार्शल बॉक्स, जूट बैग,स्टाम्प स्टोरी बुक ,ग्रीटिंग कार्ड सोलर लैम्प सहित अन्य 46 उत्पादों की बिक्री पोस्ट शॉपी के माध्यम से की जा रही है.

उन्होने कहा कि पोस्ट शॉपी पर मिलने वाले उत्पाद बहुत ही कम मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध होगी. डाकघर में ऐसी सेवा पहली बार शुरू की गई है उम्मीद है ग्राहक इसका भरपुर फायदा उठायेंगे.

 

Web Title : POST SHOPPE SERVICE STARTED AT POST OFFICE