बिजली के लिए हड़ताल

धनबाद : जिस कोयले के बदौलत पवार पलांट बिजली उगलती है उसी कोयले को अपूर्ति करने वाला धनबाद शहर बिजली की किल्लत की समस्या से जूझ रहा है और इस कारन यहाँ के लोगों का गर्मी से जीना मुहाल हो गया है इतना ही नही बच्चो की पढाई भी अब मोमबती के सहारे ही हो रहा है.

बिजली के आँख मिचौली से लोग परेशान है यहाँ 24 घंटे में मात्र दो से चार घंटे ही बिजली आती है लेकिन विभाग अपना ठीकरा दुसरे के सर फोड़ रहा है वही दूसरी और झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन के आवाहन पर अपने उन्नीस सूत्री मागो को लेकर 9 अगस्त से 72 घंटो का हडताल की घोषणा की है वही प्रदेश के महामंत्री ने कहा की राज्य में बिजली की लचर ववस्था खिलाफ आंदोलन करेगी.

Web Title : STRIKE FOR ELECTRICITY PROBLEM