छापेमारी में 1000 लीटर महुआ शराब बरामद

बाघमारा : धनबाद के बाघमारा प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमे पुलिस के हाथो एक बड़ी सफलता लगी.

पुलिस ने बाघमारा के आशा कोठी खटाल के पास एक महुआ शराब की भट्टी में छापा मारा जन्हा से पुलिस को लगभग 12 टन तैयार जावा महुआ 1000 लीटर तैयार किया गया अवैध महुआ शराब बरामद किया जिसे पुलिस ने नस्ट कर दिया.

बाघमारा एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्त्व में ये कार्रवाई की गयी. छापेमारी में एसडीपीओ के साथ बरोरा पुलिस शामिल थी जो गुप्त सुचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की. इस कार्रवाई को अवैध शराब के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है

Web Title : 1000 LITERS OF ALCOHOL SEIZED IN RAIDS MAHUA