27 नवम्बर को सात जोड़ो का सामूहिक विवाह

धनबाद : आकाश गंगा वेलफेयर सोसाइटी मां लिलौरी मंदिर पार्क में 27 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगा. विवाह के लिए सात जोड़ों ने पंजीकरण कराया है.

ये जानकारी संस्था के संयोजक उमेश विश्वकर्मा ने तिलाटांड़ में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति संस्था में अपने पुत्र-पुत्री का नाम अंकित करा सकते हैं.

मंडप से लेकर विदाई तक साथ ही वधु और वर पक्ष के 25/25 लोगों के खाने रहने की व्यवस्था भी संस्था करेगी. नव विवाहित जोड़ो को कपड़ा, घड़ी और वधु को बर्तन, कपड़ा, दो कुर्सी, पलंग सहित अन्य सामान भी दिया जाएगा.

वन्ही इस विवाह के लिए वर और वधु पक्ष को पांच-पांच गवाह के साथ उम्र प्रमाण पत्र संस्था को जमा करना होगा

Web Title : 27TH NOVEMBER WITH A JOINT MASS WEDDING