श्री नूआं पाली दादी का चौथा वार्षिकोत्सव

धनबाद : गुरुवार को पुराना बाजार की शंभु धर्मशाला में श्री नूआं पाली दादी भक्त मंडल ने दादी का चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया. कार्यक्रम में 121 सुहागिनों ने भाग लिया.

दादी जी के दरबार को फूलो से सजाया गया  शुरुआत मंगल पाठ से हुई और दादीजी को 56 भोग भी लगाये गए. मंगल पाठ में कोलकाता के कलाकारों रूपम और शुभम ने अपने भक्ति भरे भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.

वंही रानीगंज के कलाकारों विवेक बागड़िया और परितोष ने अपने भजनों से समां बंदे रखा. आयोजन में सुभाष खेतान, नवीन खेतान, बादल खेतान, राजकुमार अग्रवाल, संजय खेतान, संजय मोदी का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : SRI NUAAN PALI GRANDMOTHERS FOURTH ANNIVERSARY