55 वार्डो में लगेंगे 35 हजार स्ट्रीट लाईट

धनबाद नगर निगम क्षेत्र में ,एलईडी स्ट्रीट लाइट का जाल बिछाने को लेकर डीआरडीए सभागार में नगर निगम ने स्टेक होल्डरों के साथ बैठक की. निगम क्षेत्र को रौशनी से चकाचैंध करने की दिशा में सर्वे का काम पुरा कर चुकी ईईएसएल कंपनी की ओर से बैठक में प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.

प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि सभी 55 वार्ड में कुल 35 हजार स्ट्रीट लाईट लगाया जायेगा जिसका कार्य तीन फैज में पुरा होगा पहले व दुसरे फेज का काम , कंपनी फरवरी माह तक पुरा करने का दावा किया है और इस दौरान 15 हजार लाईट लगा दी जायेगी.

थर्ड फेज में शेष बचें जगहो में पोल लगाने काम होगा जिसके लिए छह माह का समय कंपनी ने मांगा है. बैठक के संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक सकारात्मक हुई है.

संभवत: बोर्ड की अगली बैठक में कंपनी के सर्वे कार्य को पारित कराने के बाद निगम कंपनी के साथ एमओयु साईन कर सकती है. बैठक में मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल स्थानीय विधायक राज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे.

Web Title : 55 WARDS WILL TAKE 35 THOUSAND STREET LIGHTS