कार्यालय ऐसा जहां कर्मी हेलमेट लगाकर काम करते हैं

धनबाद : लोगों को आपने सड़क पर बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहने देखा होगा. लेकिन अगर कोई आप से दफ्तर में हेलमेट पहन लगातार आठ घंटे डियुटी करे तो आप अवश्य इंकार कर देंगे. लेकिन धनबाद शहर में एक ऐसा दफ्तर है, जहां के कर्मी ना सिर्फ हेलमेट पहन कर डियुटी करते है.

ऐसा वह शौक से नही करते है. बल्कि अपनी जान के डर से ऐसा करते है. धनबाद में लुबी सर्कुलर रोड पर स्थित ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के दफ्तर की जहां काम के हेलमेट पहनना जरूरी है. अगर आपने इस 'नियम' की अनदेखी की, तो कभी आपका सिर फूट सकता है. असल में, दफ्तर का भवन बुरी तरह जर्जर हो चुका है.

सीढ़ी के ऊपर का दफ्तर के नाम वाला हिस्सा आधा झड़ कर गिर चुका है. दीवार में दरारों से भरी पड़ी है. कमरों के छतों से जंग लगी छड़े बाहर झांक रही है. वही अधिकारियों की अनदेखी के कारण यहां के कर्मियों की जान हमेशा जोखिम में रहती है क्योंकि के छत का प्लास्टर हमेशा टूटकर गिरता रहता है. कर्मी बताते है कई बार उनकी मौजूदगी में दफ्तर छत का प्लास्टर उखड़कर गिर चुका है और कर्मी चोटिल हो चुके है. इसके बाद उन्होंने हेलमेट पहनकर ही दफ्तर में बैठना बेहतर समझा.

Web Title : A OFFICE WHERE WORKER WEAR HELMET