इंटर की पढाई बंद करने के विरोध में एबीवीपी का धरना

धनबाद : पीके रॉय कॉलेज एवं आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में इंटर की पढाई बंद करने और कॉलेजों द्वारा मनमानी करने के विरोध में आज अखिल भारतीय विधार्थी परिसद के छात्रों धरना दिया.

धरना के नेतृत्व कर रही अमन अभिषेक एवं निहारिका सिंह ने कहा कि धनबाद पीके रॉय एवं आरएस मोर में इंटर का पढाई बंद कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने पुनः इंटर की पढाई चालू करने की मांग करते हुए कहा कि विनोवा भावे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजो में छात्रों के साथ विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर धरना दिया गया है.

साथ ही उन्होंने कहा की बीएसएस महिला कॉलेज में भी बहुत सारी समस्या है. थर्ड समेस्टर की परीक्षा लिया जाता है और सभी स्टूडेंट को फेल कर दिया जाता है.उ सके बाद सभी स्टूडेंट से आठ सौ साठ रुपया शुल्क वसूला जा रहा है. 

उन्होंने कहा की कॉलेजों में हिंदी की पढाई की जाती है और परीक्षा के समय प्रश्न इंग्लिश में दिया जाता, जिससे सारे स्टूडेंट को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

Web Title : ABVP IN PROTEST AGAINST CLOSURE OF INTER EDUCATION