एफआईआर दर्ज करने में अनियमिता का आरोप

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा के रहने वाली लखिया देवी ने बरवअडडा थाना की पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने में अनियमिता का आरोप लगाते हुए डीएसपी मुख्यालय में मुकेश महतों से लिखित शिकायत की. लखिया देवी ने बताया कि पिछले 2 जून को उसके पड़ोसी चंडी मंडल ने अपने 2 मंजिला मकान के उपर से मारबल का टुकड़ा घर के छज्जा पर फेंक दिया था.

जब इसका विरोध किया गया तो चंडी व उसके पुत्र व उसकी पत्नी लाठी डंडे के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया. इस मारपीट पप्पू तुरी उसके चाचा प्रकाश तुरी का सिर फट गया. थाना में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस वालों ने चंडी से पैसे लेकर केस को हलका कर एफआईआर तैयार कर दिया.

लखिया व उनके परिजनो ने बताया कि आरोपियों के उपर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए. पिड़िता ने यह भी कहा कि पुरे मुहल्ले में महज दो ही तुरी परिवार है बाकी मंडल लोग ही वहा निवास करते है और इसलिए चंडी मंडल जबरन हमें बस्ती से बाहर करने का हथकंडा अपनाता रहता है.

Web Title : ACCUSATION OF IRREGULARITIES IN FIR