डॉ. राजेंदर प्रसाद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

कतरास : राजेन्द्र कल्ब कतरास मे भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाँ राजेन्द्र प्रसाद के जयन्ती को धूम धाम के साथ मनाया गया. इसके साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया.

जिसका विषय था वर्तमान समय मे देश मे विमुद्रीकरण का प्रभाव. विषय पर बोलते हुए संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे नोटबन्दी से जनता को परेशानी हो रही है लेकिन आने वाले समय मे लोगो का आर्थिक उत्थान होगा, लोगो मे खुशहाली आएगी.

वरीय संरक्षक मातादीन अग्रवाल ने कहा कि कतरास की धरती मे राजेन्द्र क्लब का एक अपना अलग इतिहास रहा है संस्थान हमेशा समाजिक कामो मे आगे रहता है. समय समय पर संस्थान द्वारा देश के ज्वलंत मुद्दो पर गोष्ठी के आयोजन से युवा वर्ग को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

मुद्रा का विमुद्रीकरण से ही आज कशमिर मे सेना पर पत्थरबाजी बन्द हो गई है. आतंकवाद माओवाद गोरखधंधा करने वाले लोग भागे फिर रहे है.

वर्णित विषय पर बोलते हुए समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार उत्तम मुखर्जी ने कहा कि देश मे मात्र तीन प्रतिशत लोग ही टैक्स देने वाले है बडे लोगो का पैसा विदेशो के बैंकों मे रहता है. कालाधन  देश का रिढ कमजोर कर रहा था. विमुद्रीकरण होना चाहिए लेकिन पुरी प्लानिगं के साथ होना चाहिए था.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से अशोक चौरसिया, शिवेश विश्वकर्मा, चन्दन मोदक, सरोज विश्वकर्मा , राजेश गुप्ता,सचिन कुमार सिन्हा ,मनीष जयसवाल ,गणेश मोदक मनीष रजक अशोक शर्मा मौजूद थे.

Web Title : DR. RAJENDRA PRASADS BIRTH ANNIVERSARY SEMINAR