ऑल्टो और टेम्पो में टक्कर ,पांच जख्मी

धनबाद : बैंकमोड़ शास्त्रीनगर में शनिवार रात एक ऑल्टो व टेंपो में टक्कर हो गयी जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय नर्सिग में भर्ती कराया गया है.

घायलों में ऑटो चालक प्रदीप मंडल और मुकुंद कुमार झरिया के तुलसी देवी, विरेश व पारो जामाडोबा के निवासी हैं. जख्मी टेंपो से जामाडोबा जा रहे थे.इसी दौरान ये हादसा हुआ

Web Title : ALTO AND TEMPO PERCUSSION FIVE INJURED