धूम-धाम से मनाया गया अन्नकुट उत्सव

धनबाद : गुजराती नव-वर्ष के अवसर पर ए.सी. मार्केट के पास स्थित श्री स्वामिनारायण सत्संग समाज द्वारा संचालित स्वामिनारायण मंदिर में अन्नकुट उत्सव धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को नूतन वर्ष की मंगल शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामिनारायण भगवान के भजन-किर्तन से की गई. 12.30 बजे भगवान स्वामिनारायण को अन्नकुट भोग लगाया गया.

इसमें 108 प्रकार के विविध पकवान, मिठाइयां, फल, मेवा इत्यादि का भोग लगाया गया. अन्नकुट भोग लगाने के बाद मुख्य यजमान भगुभाई पटेल एवं उनका परिवार के नेतृत्व में सामुहिक महाआरती की गई और अन्नकुट प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भुज (कच्छ) से निलकंठ चरण स्वामी तथा अन्य संत विशेष रूप से धनबाद पधारे थे.

नूतन वर्ष के अवसर पर निलकंठ चरण स्वामी ने दिपावली तथा नूतन वर्ष पर सभी को आशीर्वाद देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के समापन पर निलकंठ स्वामी यहां से उड़िसा के लिए प्रस्थान कर गए. कार्यक्रम के सफल बनाने में समिति के नौतमभाई चौहान, मनसुखभाई पटेल, प्रवीणभाई चौहान, दीपक रावल, अशोक रावल, सुरेश झा, स्वामिनारायण युवा मंडल का सराहनीय सहयोग रहा.     
 

Web Title : ANNKUT UTSAV CELEBRATED