बीसीसीएल का साइट हैक

धनबाद : कोल इंडिया की महत्वपूर्ण सब्सिडरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारिक वेबसाइट www.bccl.gov.in को गुरूवार की सुबह पाकस्तानी हैकरों ने हैक कर रखा है. इसकी जानकारी मिलते ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया है. कंपनी आईटी एक्सपर्ट फिलहाल वेबसाइट रिकवर करने में लगे हुए है.

अभी साइट पर फिलहाल द साइट इज अंडर कंस्ट्रक्शन लिखा हुआ है. हलांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचते दिख रहे है वैसे अधिकारी भी पाकिस्तान का नाम लिए बगैर साइट हैक होने की बात स्वीकारी है.

जीएम ए प्रसाद ने बताया कंपनी के वेबसाइट पर गुरूवार की सुबह सात बजे पाकिस्तानी हैकरों का ग्रुप फैजल 1337 ने कब्जा करते हुए उस पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया था. कंपनी के अधिकारियों को जैसे इसकी जानकारी हुई सुबह सुबह आठ बजे वेबसाइट के सर्वर को बंद कर दिया गया.

Web Title : BCCLS SITE HACKED