भाजपाइयों और जमसं समर्थक में झड़प, गोली और बम धमाको से थर्राया धनसार

धनसार : मंगलवार को धनसार की विश्वकर्मा परियोजना में चल रही सद्भाव आउटसोर्सिंग परियोजना में जमकर बवाल हुआ. जमसं बच्चा गुट नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह यहां सद्भाव परियोजना प्रबंधन से बोनस के मुद्दे पर वार्ता करने आये थे.

इस दौरान परियोजना में काम बंद करा दिया गया. इससे प्रबंधन के पक्ष में भाजपा समर्थक आए दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं.

बम के धमाके भी हुए. फायरिंग से धनसार इलाका दहल उठा. 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग और बम के दस धमाकों के बीच तीर भी चले. सर्च ऑपरेशन में फेस के पास नीरज सिंह समर्थकों की एक स्कार्पियो पुलिस ने पकड़ ली.

गाड़ी की तलाशी के दौरान इसमें दो लोडेड पिस्टल बरामद हुईं. 11 जिंदा कारतूस और बेसबॉल स्टिक बरामद हुई. गाड़ी में मौजूद दस समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी डीएन बंका, सीओ ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया. धनसार थाना में नीरज सिंह गुट की ओर से राजा यादव और आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से शिकायत की गई है.

Web Title : BJP MEMBERS AND SUPPORTERS CLASH IN JMS BULLET AND BOMB BLAST THRILL DHANSAR