बंगला भाषियों की अनदेखी कर रही सरकार – बेंगु ठाकुर

धनबाद : पड़ोसी राज्य बिहार में बांग्ला भाषियों की संख्या केवल सात फीसद है. इसके बाद भी वहां बांग्ला शिक्षक नियुक्ति और पठन-पाठन होता है.

झारखंड में बांग्ला समुदाय की संख्या बहुतायत है पर राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है. यह बातें झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के पदाधिकारियों ने कही. उन्होंने कहा कि बांग्ला की मौजूदा समस्याओं को लेकर 22 जनवरी को मनईटांड़ में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम में निरसा विधायक अरूप चटर्जी के साथ स्थानीय विधायक राज सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर बेंगू ठाकुर, अश्विनी नंदी, श्यामल डे, बादल सरकार, सोमनाथ सरकार, पप्पु सूत्रधर, सुजीत मल्लिक, सतिनाथ घोष व अन्य उपस्थित थे.

Web Title : BANGLA SPEAKING PEOPLE OVERLOOKED GOVERNMENT : BENGU THAKUR