डोभा निर्माण में मची लूट के विरोध में ग्रामीणों का धरना

बाघमारा : बाघमारा प्रखंड में बगैर ग्राम सभा के डोभा निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को कई पंचायतों के ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए. ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया.

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य सुभाष राय ने कहा कि डोभा निर्माण के नाम पर पूरे प्रखंड में लूट मची हुई है. किसी भी जगह डोभा निर्माण के पूर्व न तो ग्राम सभा की जा रही है और न ही स्थल चयन में ग्रामीणों से राय ली जा रही है.

जगत महतो ने कहा कि बगैर उपयोगिता वाले स्थलों पर डोभा बनाकर सरकारी राशि का बंटाधार किया जा रहा है. जहां भी डोभा बना वहां न तो ग्रामीण-किसानों को लाभ मिल पा रहा है और न ही वर्षाजल संचित हो रहा है.

कई जगह कागज पर ही डोभा निर्माण कर लिया गया. उन्होंने ग्राम सभा की वीडियोग्राफी कराने की मांग की. धरना में भीमकनाली, हरिणा, केशरगढ़ा, खानूडीह, डुमरा, मधुबन आदि पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए

Web Title : DOBA VILLAGERS PROTESTED AGAINST CONSTRUCTION LOOT