बिहार कामगार यूनियन ने मजदुर हित में किया प्रदर्शन

अलकडीहा : बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष गुरूवार को बिहार कोलियरी कामगार युनियन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व पूर्व पार्षद विरेन गोराई एवं रामेष्वर प्रसाद विष्वकर्मा कर रहे थे.

वक्ताओ ने बीसीसीएल प्रबंधन से बरारी कोलियरी मे जमा जल की निकासी कर कोयला उत्पादन करने की मांग की. आरोप लगाया कि नियमानुसार आउटसोर्सिंग कंपनियो मे कार्यरत मजदूरो को वेतन भुगतान नही होता है. जबकि माननीय न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि समान काम के बदले मे समान वेतन मजदूरो को मिलना चाहिए.

इसी तरह क्षेत्र मे जारी कोयला उत्खनन से प्रदुषण का प्रकोप बढ़ा हैं. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगो को उठाना पड़ता हैं.

क्षेत्र मे सुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यरत हैं. लेकिन यहा के बरोजगारो को रोजगार नही मिला हैं. जिससे बेरोजगारो मे असंतोष हैं. बीसीकेयु नेताओ ने कहा कि यदि इन मुद्दो पर वार्ता के लिए प्रबंधन ने पहल नही किया तो कोयला उत्पादन ठप कर दिया जाएगा.

Web Title : BIHAR WORKERS UNION PERFORMS IN INTEREST OF LABORERS