सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

निरसा : निरसा थाना अंतर्गत तेतुलिया मोड़ के समीप गुरुवार की शाम एनएच टू पर खड़े हाइवा संख्या यूपी 25 एटी-8353 से पीछे से एक बाइक टकरा गई.

घटना में खड़काबाद निवासी बाइक सवार 50 वर्षीय भीम कुमार की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा में तोड़फोड़ कर एक घंटे तक एनएचटू को जाम रखा. पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच नोंकझोंक हुई. तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर कर जाम हटाया और शव को कब्जे में लिया.

बताया जा रहा है की भीम निरसा से अपने घर खड़काबाद जा रहा था. तेतुलिया मोड़ पर पूर्व से खड़ा हाइवा अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को नहीं दिया और वह हाइवा में पीछे से जा टकराया

Web Title : BIKE RIDERS KILLED IN ROAD ACCIDENT