CBI : क्लर्क को रिश्वतखोरी में दो साल की कैद

धनबाद : रिश्वतखोरी में पकड़े गए क्लर्क को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार राय की अदालत ने दो साल कैद और दस हजार रुपये जुर्माना की सजा दी है.

बीसीसीएल की कुइयां कोलियरी के ‌र्क्लक ओमप्रकाश सिंह को सीबीआइ ने 18 जनवरी 2010 को दबोचा था, वह कोलियरी कर्मी मजीद अंसारी से छुट्टी के बाद योगदान कराने के लिए एक हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे.

तत्कालीन सीबीआइ निरीक्षक केके सिंह ने मामले में अनुंसधान व चार्जशीट दायर की थी. कुल आठ गवाह पेश किए गए.

अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कुंदन कुमार सिन्हा ने मुकदमा लड़ा.

Web Title : CLERK TO TWO YEARS IMPRISONMENT IN BRIBERY CASE