कोयलांचल स्टांप उत्सव में दिखी दुर्लभ डाक टिकटें

धनबाद : डाक विभाग की ओर से आयोजित कोयलांचल स्टांप उत्सव बुधवार को शुरू हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इस स्टांप उत्सव में यहां के लोग दुर्लभ डाक टिकटों को देख सकेंगे.

धनबाद के लिए अनोखी प्रदर्शनी होगी. डीसी ए दोड्डे, डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, सीबीआइ एसपी पीके माझी, डीएवी निदेशक केसी श्रीवास्तव, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल चेयरमैन गणोश प्रसाद सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया.

वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने कहा कि कार्यक्रम में धनबाद, सिंदरी, कतरास व बोकारो के 350 से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.

बच्चों के लिए टिकट प्रदर्शनी व टिकट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई. संध्या कवियों ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. विजयी प्रतियोगियों को गुरुवार को सम्मानित किया जाएगा.

Web Title : COALFIELDS STAMP CELEBRATION SHOW IN RARE STAMPS