सामूहिक विवाह के लिए आमंत्रण रथ रवाना

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में 15 जनवरी को प्रस्तावित सर्व धर्म सामूहिक विवाह में लोगों को आमंत्रण देने के लिए रथ रवाना किया गया है. बुधवार को गोल्फ ग्राउंड से आयोजन समिति के चेयरमैन केएन सिंह ने आमंत्रण रथ को रवाना किया.

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आमंत्रण रथ रवाना करने का मुख्य उद्देश्य शहर व गांव के लोगों तक सामूहिक विवाह का संदेश पहुंचाना है. वे इस शुभ आयोजन में अवश्य शिरकत करें.

गोल्फ ग्राउंड में 15 जनवरी को 51 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे. यहां भागवत कथा के लिए बने बाधा रहित पंडाल में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा. मौके पर मंजीत सिंह, द्वारिका तिवारी, जी शर्मा, सोमनाथ प्रूथी, प्रभात सुरोलिया, भरत जी भगत आदि मौजूद थे.

Web Title : RATH OFF MASS WEDDING INVITATIONS