धनबाद : को-ऑपरेटिव बैंक ने अपनी सभी शाखाओं में पुराने नोट जमा करने और बदलने पर रोक लगा दी है. बैंक के इस आदेश से जिले के 12 शाखाओं से जुड़े तकरीबन 70 हजार ग्राहक प्रभावित हैं.
इन खाताधारियों को अब अपने पुराने नोट बदलने के लिए दूसरे बैंक की शरण में जाना होगा. इतना ही नहीं जो 500 और 1000 के नोट अपने खाता में जमा करना चाहते हैं, उन्हें भी दूसरे विकल्प तलाशने होंगे.
जिला सहकारिता पदाधिकारी सह को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक अफ्रेम जॉर्ज कुजुर ने बताया कि आरबीआइ के आदेश पर पुराने नोट का एक्सचेंज और जमा करने पर रोक लगायी गई है. हालांकि खाताधारियों को भुगतान की प्रक्रिया पूर्ववत बहाल रहेगी. एलडीएम सुबोध के अनुसार इस बैंक की रकम भी दूसरे बैंक स्वीकार नहीं करेंगे