हेडमास्टर की पिटाई करने के खिलाफ बच्चों और अभिभावकों का हंगामा

केंदुआ : हेडमास्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाकर हाथापाई कर पिटाई करनेवालों के खिलाफ केंदुआडीह राजपूत बस्ती प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों बच्चों और उनके अभिभावकों ने हेडमास्टर के समर्थन में थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष हेडमास्टर पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया.

बाद में केंदुआडीह थाना में हेडमास्टर की पिटाई करनेवालों के गलती मानने के बाद मामले का दोनों पक्षों की ओर से पटाक्षेप किया गया.

इस मामले में किसी पक्ष की ओर से केंदुआडीह थाना में शिकायत नहीं की गई है. स्कूल के टिफिन के दौरान कक्षा चार की एक आठ वर्षीय छात्र गिरकर घायल हो गई.

स्कूल के हेडमास्टर ने विद्यालय के सभी छात्रों के सामने ही छात्र को डिटॉल आदि लगाकर इलाज किया. इस घटना के थोड़ी देर बाद घायल छात्र के घरवालों और परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा करते हुए हेडमास्टर पर छेड़खानी आरोप लगाकर हाथापाई कर दी.

Web Title : HEADMASTER AGAINST BEATING CHILDREN AND PARENTS RUCKUS