डीसी ने किया टुंडी में औचक निरीक्षण

धनबाद : उपायुक्त कृपानंद झा ने अपने दल-बल के साथ गुरुवार को टुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ डीडीसी अशोक कुमार सिंह, भूमि अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डीआरडीए कृष्ण किशोर, निरसा प्रखंड के सहायक अभियंता सुधीर कुमार झा, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता अजय कुमार तथा लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एसएन तिवारी आदि शामिल थे.

उपायुक्त झा ने टुंडी प्रखंड कार्यालय में बैठकर सर्वप्रथम कैशबुक लेजर, इंदिरा आवास सहित अन्य पंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद एक टीम अभियंताओं के नेतृत्व में गठित कर पूर्णाडीह, ओझाडीह, कटनिया एवं लच्छुरायडीह पंचायतों में चल रही योजनाओं की फाइल देकर निरीक्षण के लिए भेजा.

जांच के दौरान पूर्णाडीह में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पंचायत भवन के पास बन रही पीसीसी सड़क तथा सारापोखर में बन रही पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त नरेगा से बन रहे पांच कुएं का भी निरीक्षण किया गया. जबकि कटिनिया पंचायत के निरीक्षण के दौरान मंझलीटॉड़ में बन रही दो पीसीसी सड़क, आसनडाबर में मनरेगा के कुएं का निरीक्षण किया.

Web Title : DC MADE A SUDDEN INSPECTION IN TUNDI