किन्नर समाज ने शक्ति मंदिर में पूजा अर्चना कर घंटा चड़ाया

धनबाद : दिल्ली, गुडगांव, रोहतास,नेपाल तथा देश के कई हिस्सों से किन्नर समाज धनबाद के शक्ति मंदिर पहुंचा. किन्नरों का हुजूम मनाईटाड़ से एक जुट होकर गाजे बाजे के साथ जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर पहुंचा. शेरावाली माता के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उन्होंने देश और दुनिया में अमन चैन की दुआ की. मंदिर परिसर में उनसभी ने देवी माँ की पूजा अर्चना करते हुए माता रानी को पितल का घंटा चड़ाया. जिसे मंदिर के अधिकारियों को सौप दिया. इसके बाद वे रेलवे स्टेशन रोड के समीप माजर में चादर चड़ाकर अमन की कामना की.

Web Title : EUNUCH SOCIETY PRAYERS AT SHAKTI MANDIR